बड़े बाबा भगवान आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक
कुण्डलपुर के बड़े बाबा भगवान आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक 15 वर्षों बाद संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 4 जून से 9 जून 2016 तक होने जा रहा है महोत्सव में शामिल हो कर हीरक,रत्न. अमृत. एवम् स्वर्ण. कलशो से अभिषेक कर शतिशय पुण्य का संचय करें आयोजक- सकल दिगम्बर जैन समाज दमोह, कलश आरक्षित कराने के लिये सम्पर्क करें- 7771834880 / 7771835881 / 7771835891